सोने की कीमत हो गई इतनी सस्ती, जाने 22 से 14 कैरेट गोल्ड का भाव
गोल्ड और सिल्वर में इतनी बड़ी(Gold- Silver Update Rate) बढ़ोतरी अमेरिका और भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के वजह से आई है।
Gold- Silver Update Rate: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि सोने चांदी के भाव में लगातार बढ़ती और उतरते जा रहे हैं, जिसमें निर्मला सीतारमण में यहां 23 जुलाई को मोदी सरकार का 3.0 का पहला बजट को पेश भी किया गया था। जिसमें की सोने का भाव ड्यूटी पर 15% घटकर के यह 6% कर दिया है। और उसके बाद में इसके भाव (Gold- Silver Update Rate)में बहुत ही तगड़ी ही कमी भी देखी जा रही है।
यह भी पढिए..बेटी की शादी कराने पर सरकार दे रही, 51 हजार रुपए की रकम यहां से आवेदन कर उठाये तुरंत फायदा
बजट वाले दिन से ही सोना ₹4000 प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है, और (Gold- Silver Update Rate)उसके बाद में लगातार से सोने के भाव में कमी देखी जा रही है। इतना ही नहीं गोल्ड के साथ आप सिल्वर के दाम में भी कमी आई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी के भाव में बढ़ोतरी की जा रही है। फिर यहां अभी सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल से नीचे है
MCX पर आज सोने का भाव 559 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर के (Gold- Silver Update Rate)कारोबार करते हुए नजर आ रहा है, वही चांदी की बात की जाए तो यह 1468 किलोग्राम महंगा हुआ है। जिसमें ऐसा माना जा रहा है कि अब 2 अगस्त को गोल्ड और सिल्वर में इतनी बड़ी बढ़ोतरी अमेरिका और भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के वजह से आई है।
आज सोने चांदी का दाम
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां सोने का(Gold- Silver Update Rate) भाव 4 अक्टूबर वायदा के लिए 659 रुपए महंगा होकर के यह 70,613 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया है।
यह भी पढिए..Mudra Loan Yojana:मिलेगा 10 लाख का लोन बिना गारंटी के यहां से कर जल्दी करें आवेदन
जबकि इसमें चांदी के भाव की बात की जाए तो उसमें भी बहुत ही बड़ी उछाल देखी जा रही है, चांदी 5 सितंबर वायदा के लिए 1437 रुपए बढ़कर के अब 84031 रुपए हो गई है दिन में कारोबार के बाद यह चांदी मेक एक सफल 84157 रुपए किलो के भाव को टच किया है
6 दिन में इतना सस्ता हुआ सोना
अब आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि MCX पर सोने का भाव (Gold- Silver Update Rate)22 जुलाई को 73216 रुपए प्रति 10 ग्राम था लेकिन यहां आप 70620 ग्राम हो चुका है, यह 6 दिन कारोबारी दिनों में दोनों के बाद में अभी भी 2600 रुपए 10 ग्राम सस्ता चल रहा है।
अगर वहीं चांदी की बात की जाए तो यह 22 जुलाई को 90 हजार प्रति किलो था। जो कि आज के समय में 83968 रुपए किलो है। ऐसे में 6 दिन कारोबारी में चांदी 5235 रुपए प्रति किलो सस्ता हुआ है।
यह भी पढ़िए.. 81 पैसे के शेयर निवेशकों की कर दी मौज, शेयर हो तो ऐसा देखे शेयर की डीटेल्स
बुलियन मार्केट में सोने चांदी के भाव (Gold- Silver Update Rate)आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आपको आज सोने और चांदी के भाव की जानकारी बता देते हैं जहां आज 24 कैरेट सोने का भाव 70,475 रुपए 10 ग्राम है और वही यह बीते गुरुवार को सोने का भाव 59721 रुपए पर बंद भी हुआ था।
यह चांदी के भाव में भी मामूली सी तेजी को देखा गया था जिसमें चांदी का भाव (Gold- Silver Update Rate)आज 78 रुपए की तेजी देखी गई है और यह 999 शुद्धता वाले एक किलोग्राम चांदी का भाव 88542 रुपए हैं।
जो कि सोमवार को मार्केट बंद होने तक की चांदी का भाव (Gold- Silver Update Rate)83464 रुपए था यहां 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की बात की जाए,तो उसका भाव 64555 रुपए है और ऐसे ही शुद्धता के आधार पर शून्य और चांदी के भाव आज बड़े हैं।
यह भी पढिए..MP स्वास्थ्य विभाग मे 1085 पदों पर वेकेंसी आवेदन ऑनलाइन शुरू बिना परीक्षा चयन
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel