MP में अतिथि शिक्षक 2024-25 की नियुक्ति का टाइम टेबल जारी जल्दी देखे …

यह भोपाल स्थित लोक शिक्षण(MP Guest Teacher) संचालनालय ने टाइम टेबल को भी जारी कर दिया गया है।

Guest Teacher MP :आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते ही की यह अब School Education Department of Madhya Pradesh (MP School Education) ने शिक्षा विभाग में खाली पड़े हुए सभी शिक्षक के पदों को यह अब अतिथि शिक्षकों की सहायता से भरने का फैसला भी कर लिया है जी हा और उसके तहत, अब यह भोपाल स्थित लोक शिक्षण(MP Guest Teacher) संचालनालय ने टाइम टेबल को भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढिए………..बंफर सस्ता हुआ सोना चांदी भरभराकर गिरे भाव, जानें आज का ताजा भाव

जी हा जिसमे यह बार 15 अगस्त के झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन भी अतिथि शिक्षक ही करेंगे। और यह इस process से education in schools का स्तर बेहतर होने की संभावना है।

पिछले साल के अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का नियम

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब लोक (MP Guest Teacher Recruitment)शिक्षण संचालनालय ने पत्र क्रमांक/अति. शि./2024-25/124 दिनांक 24 जुलाई 2024 में यह स्पष्ट किया है कि अब मात्र उन्हीं अतिथि शिक्षकों को बुलाया जाएगा जिनकी जरूरत GFMS Portal पर दर्शाई गई है।

जी हा और यदि यह पोर्टल पर वैकेंसी उपलब्ध है, तो अब पिछले वर्ष के guest teachers को ही यह प्राथमिकता भी दी जाएगी। और यह new session के लिए अब अतिथि शिक्षकों की (MP Guest Teacher)नियुक्ति की प्रक्रिया को भी शुरू की गई है।

Guest Teachers की नियुक्ति के लिए Time table

  • यह 30 जुलाई को GFMS Portal पर रिक्तियों की जानकारी को भी अपलोड की जाएगी।
  • यह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक के अब GFMS Portal पर(MP Guest Teacher) नियुक्ति और सत्यापन की प्रक्रिया भी चलेगी।
  • इसमे अब 1 अगस्त से 8 अगस्त तक के स्कूल प्रमुख ज्वाइन को किए गए अतिथि शिक्षकों का प्रमाणीकरण GFMS Portal पर करेंगे।
  • इसमे यह अतिरिक्त ऐसे विद्यालय जहाँ नियमित शिक्षक पदस्थ होने के बद मे भी सम्पूर्ण शैक्षणिक सत्र के लिये यह अनुपलब्ध है, और ऐसे विद्यालयों के लिए रिक्ति अपडेशन हेतु संकुल प्राचार्य के द्वारा अब यह MP GFMS Portal पर निचे दिए गए टाइम टेबल के अनुसार कार्यवाही को भी की(MP Guest Teacher) जाएगी

गतिविधियाँ    

  • संकुल प्राचार्य द्वारा GFMS Portal पर नियमित शिक्षक के अनुपलब्ध होने का आदेश की प्रति अपलोड करते हुए रिक्वेस्ट दर्ज करना हें ।

     दिनाकं 01.08.2024 से 04.08.2024 तक

  • संकुल प्राचार्य द्वारा प्रविष्ट की गई रिक्वेस्ट का परीक्षण का संचालनालय स्तर से अनुमोदन की कार्यवाही।

     दिनाकं 05.08.2024 से 06.08.2024 तक

  • अतिथि शिक्षक को GFMS Portal MP पर अपनी ज्वाइनिंग दर्ज करने ,के बाद शाला प्रभारी से प्राप्त सत्यापित ज्वाइनिंग पत्रक की छायाप्रति को जीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड करना होगा ।

      दिनाकं 06.08.2024 से 07.08.2024 तक

  • शाला प्रभारी GFMS पोर्टल MP पर ज्वॉइन किए अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण करना होगा ।  

      दिनाकं 07.08.2024 से 08.08.2024 तक

अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु की जाने वाली कार्यवाही

  • आपको यह शैक्षणिक सत्र 2024—25 में अतिथि शिक्षक आमंत्रण के लिए GFMS Portal पर प्रदर्शित यह रिक्तियों के विरुद्ध मे उन विद्यालयों में Guest Teachers को रखा जाएगा।
  • यह संदर्भित परिपत्र की कंडिका 3.1.2 में उल्लिखित यह (MP Guest Teacher)अनुसार इस विद्यालय में next session में Guest Teachers का कार्य जारी रहेगा।

यह भी पढिए……………सुहागरात के बाद नई नवेली दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा दुल्हन के हो गए रोंगटे खड़े

  • इसमे विद्यालय स्तर रिक्त पद है उर उसमे संबंधित विषय का पैनल पूर्व से उपलब्ध है, जी हा और यह अतिथि शिक्षक की नियुक्ति को भी रखा गया है, और यह ऐसे में उस विद्यालय में अतिथि शिक्षकों का नामांकन भी उक्त न्यायालय के द्वारा द्वारा दिनांक 11.10.2018 को पारित करने के निर्देश को भी अनुक्रम में मध्यप्रदेश लोक सेवा नियमावली परिपत्र 27 (iii) के पालन द्वारा जाएगा— “The vacancies, if any, the Guest Teachers engaged in pursuance to the Circular dated 07.07.2018, shall be filled up on the basis of merit list school-wise already prepared.” एवं पिछले सत्र हेतु चयनित/नियोजित किए गए अतिथि शिक्षक को ही विद्यालय में बुलाने की कार्यवाही की जाएगी। यदि ऐसे अतिथि शिक्षक उपलब्ध नहीं है या कार्य नहीं करने की स्थिति में है तो यह मेरिट सूची के आधार पर अब नए अतिथि शिक्षक को रखा जाएगा।
  • इसमे पुराने सत्र के मात्र उन्हीं शिक्षकों को रखा जाएगा जो की अब उन्हीं पदों पर पूर्व कार्य भी कर चुके हों। और यह ऐसे मे अतिथि शिक्षक जो की यह अन्य पदों पर कार्यरत है(MP Guest Teacher) और उनके पद पर चयन हेतु मेरिट के अनुसार यह अनुक्रम भी तय होगा।
  • वित्तीय सत्र 2023—24 में कार्यरत अतिथि शिक्षक द्वारा जिस विद्यालय में कार्य किया है, उस विद्यालय में अतिथि शिक्षक के द्वारा स्वयं के लोगिन आई.डी. पर ज्वाइनिंग की सुविधा को उपलब्ध कराई गई है। जी हा और यह अत: अतिथि शिक्षक के द्वारा GFMS पोर्टल पर तय समयावधि में संबंधित विद्यालय में ज्वाइनिंग को दर्ज की कार्यवाही को किया जाएगा।
  • इसमे अतिथि शिक्षक ऑनलाइन ज्वाइनिंग पत्रक को एक अपनी उपस्थिति अभिवाचन: और यह ज्वाइनिंग के नये विद्यालय में दिनांक 07.08.2024 तक की जाए। जिसमे यह अब विद्यालय में अतिथि शिक्षक के द्वारा तय समयावधि में उपस्थिति नहीं देने पर संबंधित ज्वाइनिंग पत्र/आदेश स्वतः ही निरस्त हो जाएगा। ऐसा होने पर उस विद्यालय के रिक्त पद हेतु खाली पदों की नवीन प्रक्रिया में भाग लेना होगा।
  • यह संबंधित अतिथि शिक्षक का भी ऑनलाइन ज्वाइनिंग पत्रक प्रति प्राप्त कर, और इसमे हस्ताक्षर एवं मोहर के द्वारा यह प्रधान अध्यापक के हस्ताक्षर करते हुए अब उसे प्रमाणित (MP Guest Teacher)भी करना होगा तथा इसमे उक्त सत्यापित ज्वाइनिंग की प्रति स्वयं के लोगिन आई.डी. पर अपलोड करना होगा।

यह भी पढिए………….पंडित धीरेंद्र शास्त्री को है यह बीमारी ,मुंबई के डॉक्टर बागेश्वर धाम जाकर करेंगे ईलाज

  • यह अतिथि शिक्षक के द्वारा यह प्रधान अध्यापक से हस्तलिखित ज्वाइनिंग पत्रक(MP Guest Teacher) की प्रति प्राप करके ये GFMS पोर्टल पर अपलोड दर्ज की कार्यवाही को भी की जाएगी।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

  • आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति मानव संसाधनों के बेहतर उपयोग और बजट के मुताबीत यह की जाएगी।
  • अगर किसी स्कूल में स्थायी शिक्षक की उपलब्धता हो जाती है, तो यह वहां पर अतिथि शिक्षक की सेवा स्वतः समाप्त भी हो जाएगी।
  • यह स्कूल प्रमुख हर महीने के अंत में guest teacher की उपस्थिति रिपोर्ट संकुल प्राचार्य को सौंपेंगे।
  • यह संकुल प्राचार्य भी अगले माह के पहले दो दिनों में ही अतिथि शिक्षकों के वेतन का निर्धारण करके अब विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे।
  • इसमे विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर महीने की 7 तारीख(MP Guest Teacher) तक अतिथि शिक्षकों के वेतन का भुगतान सुनिश्चित करेंगे।
  • भुगतान की गई रकम का विवरण 10 तारीख तक GFMS पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढिए……….. कर्मचारीयो को बेवाकूफ बना रही सरकार, हाईकोर्ट का फैसला किया अनसुना

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click कर

Shailendra

I am Shailendra, I have done my B.Com from Rani Durgavati Vishwavidyalaya Jabalpur. After graduating in B.Com (Computer Science), I have also done LLB. I keep myself informed about the country, world and social concerns and I am fond of writing. I like writing good articles.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button