मुथुस्वामी ने किया गजब का कंफ्यूज दूसरा पान किधर है वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Reels instagram : मुथुस्वामी दूसरा पान किधर है किसी फिल्म का मजेदार वीडियो है जो इन दोनों सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखकर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं जिसमें एक नौकर मुथू स्वामी को मलिक ₹5 देते हैं ।

और दो पान लेने के लिए बोलते हैं मुथू स्वामी पान लेकर आ जाता है और मालिक जब उससे पूछते हैं कि दूसरा पान किधर है तो मृत्यु स्वामी कहते हैं इधर है इसके बाद फिर मलिक का बेटा भी मुथू स्वामी से पूछता है फिर की दूसरा पान किधर है तो मुथू स्वामी फिर भी वही बोलता है कि इधर है।

आखिर में सोफे पर बैठे तीसरा शख्स भी मुथू स्वामी से अपना रोक दिखाते हुए पूछता है कि मैं पुलिस में हूं अगर जरा भी गड़बड़ की तो तुम्हें जेल में डाल दूंगा बताओ दूसरा पान किधर है मुथू स्वामी का जवाब वही होता है कि इधर है इस वीडियो में पूरा कन्फ्यूजन बना हुआ है ।

BundeliReels : यह तो भारी मिस्टेक हो गया हल्ले दाऊ का यह वीडियो देखकर हंसना मत

वीडियो को लास्ट तक देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा की दूसरा और पहले पान किधर है यह गजब का कन्फ्यूजन और कॉमेडी वाला वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे…

इंस्टाग्राम पर वायरल

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को फनी मीडिया आईडी से शेयर किया गया है जिसे अब तक 332 354 लोगों ने पसंद किया है और इसमें वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर भी कमेंट कर रहे हैं

आप भी देखें इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *